नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की सफलता के पीछे खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ का भी बड़ा रोल रहा. आईपीएल की इस नई टीम का हेड कोच आशीष नेहरा को बनाया गया था. आशीष नेहरा ने बतौर खिलाड़ी तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन बतौर हेड कोच भी आशीष नेहरा ने आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय भी बने हैं.
आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या की जोड़ी आईपीएल 2022 में सुपरहिट रही. हार्दिक के लिए बतौर कप्तान ये डेब्यू सीजन था, वहीं आशीष नेहरा के लिए बतौर हेड कोच ये पहला आईपीएल था. आशीष नेहरा आईपीएल के इतिहास में पहले भारतीय हेड कोच बने हैं, जिसने अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई है. इस सीजन से पहले खेले गए सभी सीजन में टीमों के हेड कोच विदेशी थे.
मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल की चैंपियन बनी है, इन सभी सीजन में टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने रहे हैं. स्टीफन फ्लेमिंग भी बतौर हेड कोच चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बना चुके हैं. ट्रेवर बेलिस दो बार आईपीएल की ट्रॉफी हेड कोच के रूप में जीत चुके हैं. वहीं, टॉम मूडी, रिकी पोंटिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न ने एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस लिस्ट में अब आशीष नेहरा की एंट्री हो गई है, जो पहले भारतीय हेड कोच हैं.
गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज के 14 मैचों में से 10 में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची थी. आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में भी गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से ही हुआ था. गुजरात ने इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. आईपीएल 2022 का फाइनल भी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, इस मैच में गुजरात ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की.