नई दिल्ली. धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को सरप्राइज दिया है. वह नई टीम से खेलने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसा उन्होंने अपने पोस्ट से बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात की तो जानकारी दी लेकिन ना तो टीम का नाम बताया और ना ही यह कि वह देश की बात कर रहे हैं या विदेश या यह कोई विज्ञापन है. पुजारा भारत के लिए केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हैं. हाल में वह देश के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप में खेलते नजर आए थे.

34 साल के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नई टीम का नाम तक नहीं बताया. पुजारा ने हाल में ससेक्स के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेला था. उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस दौरान काफी बेहतरीन शतकीय पारियां भी खेलीं. उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि वह एक नई टीम के लिए जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि टीम का नाम नहीं बताया. उन्होंने कैप्शन में ‘सरप्राइज’ भी लिखा है.

घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पुजारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस नई पारी का आगाज करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. क्या आप मेरी नई टीम का नाम बता सकते हैं? ज्यादा जानकारी के लिए बने रहिए.’ उन्होंने हैशटैग में New Team और Surprise भी लिखा है. इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर अनुमान भी लगा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह कोई ऐड है और पुजारा किसी विज्ञापन में नजर आ सकते हैं. वह 10 अक्टूबर को इसका खुलासा करेंगे.

पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18123 रन हैं. वह भारतीय टीम के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें 96 टेस्ट मैच शामिल हैं. पुजारा ने केवल 5 ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 10.20 के औसत से 51 रन बनाए. टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 6782 रन हैं. हाल में ईरानी कप के मुकाबले में वह रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए दो पारियों में केवल दो ही रन बना पाए थे.