नॉर्थ सिक्किम में सड़क हादसे में शहीद हुए जवान लोकेश सहरावत के गांव युसूफपुर में शोक छाया है। परिजनों के साथ ही पूरा गांव गमजदा है। इकलौते बेटे को खोने के गम में बाप बदहवास है। मृतक जवान की मां एवं उसकी पत्नी का बुरा हाल है। बाप का छिप छिपकर रोना किसी से देखा नहीं गया। गमजदा ग्रामीण अब जवान के पार्थिव शव के आने का इंतजार कर रहे हैं। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल विधायक चंदन चौहान आदि नेता पहुंचे शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। रविवार को शहीद का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा।

शुक्रवार को सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए, जिसमें भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसूफपुर निवासी 27 वर्षीय लोकेश सहरावत पुत्र उदयवीर सहरावत भी शहीद हो गया। उनका शव शनिवार की शाम राजधानी दिल्ली आने की संभावना है। इसके बाद शहीद लोकेश सहरावत का शव जिला मुख्यालय लाया जायेगा। रविवार की सुबह शहीद का अन्तिम संस्कार गांव में किया जायेगा। मीरापुर विधायक चन्दन चौहान, राज्यमंत्री मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी। शहीद के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा, जिनमें ओमबीर सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत, जोगेन्द्र वर्मा, पं. रामकुमार शर्मा, कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह, धर्मपाल राठी, कैप्टन सुधीश, सवेन्द्र उर्फ मिन्टू राठी आदि सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवान के परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।