मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा की तैयारियों के चलते सोमवार को एसपी सिटी ने शहर कोतवाली में कांवड़ सेवा शिविर व डीजे संचालकों के साथ बैठक की। उन्हें मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। कांवड़ सेवा शिविर लगाने के लिए अनुमति लेना जरूरी है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि कांवड़ यात्रा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। यात्रा के दौरान कांवड़ सेवा शिविर लगाए जाएंगे। बिना अनुमति के शिविर नहीं लगाया जाएगा। शिविर रोड से हटकर पीछे की तरफ लगाया जाएगा ताकि कोई हादसा न हो सके। शिविर बाईं तरफ लगाए जाएंगे। शिविर लगाते समय यह भी देख लें कि वहां पर बिजली का कोई भी तार नंगा न हो।
उन्होंने कहा कि शिविर में कांवड़ झुलाने की समुचित व्यवस्था हो। सीसीटीवी भी जरूर लगाएं। भोजन बनाने वाले स्थान पर सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। डीजे संचालकों से कहा कि स्पीकर की आवाज, डीजे की ऊंचाई, चौड़ाई के लिए मानकों का पालन किया जाए। इस दौरान सचिन, संदीप, नवीन, प्रदीप, सुशील, सुरेश सभासद हनीपाल आदि मौजूद रहे।