मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी के वर्मा पार्क गली नंबर नौ निवासी छात्र तुषार शर्मा ने पेपर की रद्दी और फेविकोल से भगवान आशुतोष का शिवलिंग बनाकर अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया है।
करीब पांच किलोग्राम पेपर की रद्दी को रिसाइकल करके शिवलिंग को बनाने में दो सप्ताह का समय लगा है। दो हजार पेपर स्टिक भी लगी है। शिवलिंग बनाकर तुषार ने अब तक अपने 50 मॉडल पूरे किए हैं। इससे पहले तुषार श्रीराम मंदिर, इंडिया गेट, लाल किला, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गांधी जी का चरखा, स्वर्ण मंदिर सहित अन्य कलाकृतियां बना चुका हैं।