मुजफ्फरनगर। आज दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को एक साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा एक बड़ी किसान महापंचायत गाजीपुर व सिंधु बार्डर पर कर रहा है। इस किसान पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जनपद से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों की संख्या में किसान इस महापंचायत में भाग लेने के लिए निकले। गाजीपुर व सिंधु बार्डर पर पहुंच रहे हैं।

जनपद से भी सुबह से ही सैकड़ों गाड़ियों में हजारों की संख्या में किसान बार्डर स्थित पंचायत में आंदोलन स्थल पर पहुंचे हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात में तीनों कृर्षि बिल वापस लेने का ऐलान कर दिया था, लेकिन किसान बाकी मांगों को लेकर भी आंदोलन पर डटे हुए हैं। 29 नवंबर से संसद सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने 50 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ संसद की ओर कूच करने का ऐलान किया है, इसको लेकर आज इस किसान पंचायत में आगे की रणनीति व रूपरेखा भी तैयार की जाएगी और आंदोलन को आगे बढाया जायेगा।
</a