मुजफ्फरनगर में एक महिला ने उधार दिए हुए 20 लाख रुपए वापस मांगे तो आरोपी ने मारपीट करते हुए सुसाइड करने की धमकी दी। इसका इल्जाम महिला पर ही लगाने की बात कही। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर अमानत में खयानत, मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

शहर कोतवाली में नयाबास हनुमान चौक निवासी राखी गोयल ने मुकदमा दर्ज कराया है। राखी गोयल ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी निवासी अमित कुमार त्यागी ने मोबाइल सेल की दुकान की है। बताया कि अमित कुमार त्यागी से उनकी कई सालों से जान पहचान है। आरोप है कि 2 साल पहले अमित कुमार त्यागी ने उनसे 20 लाख रुपए उधार लिए थे।

राखी गोयल का आरोप है कि कई बार मांगने के बावजूद अमित ने उनके रुपए वापस नहीं किए। अमित यागी ने उनके साथ मारपीट की। धमकी दी गई कि यदि रुपया वापस मांगा तो वह आत्महत्या कर इल्जाम उन पर लगा देगा। राखी गोयल की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने अमित त्यागी के विरुद्ध अमानत में खयानत, धमकी और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।