अमीनगर सराय। सुपारी लेकर एक युवक की प्रेमिका के पति की हत्या करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पुलिस ने दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए। जिन्हें पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने पुलिस ने तमंचे के साथ खिंदौड़ा गांव के रहने वाले राहुल, मोनू और गुराना निवासी शिवम को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर दो तमंचे व चार कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार राहुल के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके अलावा गुराना निवासी शिवम के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की प्रेमिका की कुछ दिन पहले शादी हो गई थी। जिसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के पति को मारसा चाहता था। युवक ने इन आरोपियों को हत्या की सुपारी दी और तीस हजार रुपये नकद भी दिए। जिससे तमंचे खरीदकर हत्या की फिराक में घूम रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। जिसमें अभी जांच चल रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।