मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ब्लाक के कल्याणपुर गांव में सरकारी धन की बंदरबांट के मामले में एडीओ कृषि, ग्राम पंचायत सचिव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने फर्जी कार्य दिखाकर ठेकेदार के माध्यम से बिल बनवाए थे, जिनको सत्यापित कर पैसा निकाला गया।
वर्ष 2020 में कुछ माह के लिए प्रशासक कार्यकाल रहा था, जिसमें बुढ़ाना ब्लाक में एडीओ कृषि आनंद पाल प्रशासक रहे थे। गांवों में नए प्रधान बनने के बाद उन्हें बैंक खाते खाली मिले तो शिकायत की गई। इसके बाद मामले की गंभीरता से जांच की गई, जिसमें बुढ़ाना ब्लाक के कल्याणपुर गांव के ग्राम पंचायत सचिव फैसल अली ने फर्जी रूप से आरओ लगवाने के बिल बनवाए थे। यह बिल जिले के गंगारामपुरा निवासी ठेकेदार रवि कुमार की फर्म से बनवाए गए। मामले की उच्च स्तरीय जांच की गई, जिसमें टीम ने गांव पहुंचकर आरओ की पुष्टि के लिए पड़ताल की थी, लेकिन मौके पर आरओ नहीं मिले थे। इस पर ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया।
ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि उसकी फर्म से बोरिंग का सामान खरीदा गया था, जिसमें 2.10 लाख रुपये ठेकेदार ने अपने पास रखे थे, जबकि 1.70 लाख रुपये सचिव फैसल और एडीओ कृषि आनंद पाल को दिए थे। इस प्रकरण में 19 सितंबर, 2021 को रतनपुरी थाने पर ग्राम सचिव फैसल अली, एडीओ कृषि रक्षा बुढ़ाना आनंद पाल के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468 समेत कई धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मामले में गुरुवार को एडीओ कृषि रक्षा अनंग पाल पुत्र गजे सिंह निवासी बिका माजरा थाना बाबरी, शामली, ग्राम पंचायत सचिव फैसल अली पुत्र इस्लाम निवासी खेड़ी दूधाधारी थाना तितावी, ठेकेदार रवि कुमार पुत्र छज्जू गंगारामपुरम, सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।