हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल के संचालक डॉ. वैभव कुच्छल को कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पैसा न देने पर डॉक्टर के बेटे का अपहरण करने की धमकी दी गई है। एसएसपी ने डॉक्टर के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस मामले में पुलिस की दो टीमें दिल्ली और हापुड़ भेजी गई हैं। हापुड़ से एक कारपेंटर और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मानपुर उत्तर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वैभव कुच्छल के पास सोमवार की शाम छह बजे एक बदमाश की कॉल आई। बदमाश ने पहले बच्चे की आवाज में बात की। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि जहां कहूंगा वहां तीन करोड़ रुपये पहुंचा देना। पैसा नहीं मिलने पर तुम्हारे बच्चे का अपहरण कर लिया जाएगा। दो मिनट बाद फिर बदमाश ने कॉल किया लेकिन डॉक्टर ने दहशत की वजह से कॉल रिसीव नहीं की।
भयभीत डॉक्टर के परिवार ने एसएसपी से संपर्क कर घटना से अवगत कराया। एसएसपी के निर्देश पर डॉक्टर के परिवार को तत्काल पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी गई। डॉक्टर ने मंगलवार को अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 384 के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि कॉल हापुड़ क्षेत्र से की गई है। पुुलिस की दो टीमें दिल्ली और हापुड़ भेजी गई हैं। एसएसपी ने बताया कि हापुड़ गई पुलिस टीम ने वहां एक कारपेंटर और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है। कारपेंटर अपने बेटे की गलती बता रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर अन्य डॉक्टर लामबंद होने लगे हैं। उन्होंने तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
डॉक्टर के मां की 2007 में हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार, डॉ. कुच्छल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। उनकी मां की 2007 में बदमाशों ने हत्या कर दी थी। यूपी पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक बदमाश अभी तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस इस कड़ी को भी जोड़कर जांच में जुटी है।