मुजफ्फरनगर। जनपद में बृहस्पतिवार को हुए अलग-अलग तीन हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। इनमें खतौली व ककरौली में हुए हादसों में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि रोहाना स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत हो गई।

खतौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी शहजाद का बेटा अब्दुल आहद (12) बृहस्पतिवार सुबह शिवमंदिर के पास काम कर रहे अपने चाचा को खाना देने साइकिल से जा रहा था। उसी समय चीनी मिल से राखी भरकर निकल रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार बच्चे को चपेट में लेकर कुचल दिया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पीड़ित परिजन मौके पर जा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। गुस्साए लोग मुआवजे के साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। बाद में थाना पुलिस ने ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बच्चे के चाचा राशिद ने मिल ठेकेदार के खिलाफ हादसे की तहरीर दी है।

मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी निवासी आदेश कुमार ने बुधवार को ककरौली में एक गाय घर पर पालने के लिए खरीदी थी। देर रात आदेश कुमार अपने आठ साल के बेटे आदित्य को साथ लेकर गाय लाने ककरौली गया था। वहां से गाय लेकर लौटते समय जैसे ही पिता-पुत्र गांव के निकट पहुंचे, पीछे से आई अज्ञात तेज रफ्तार आल्टो कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सीएचसी जानसठ भेजा गया। वहां से नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।

रोहाना। रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान महिला अचानक पहुंची मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया।