खतौली (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित खतौली बाईपास पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से उछलकर दूसरी ओर पहुंच गई। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से कार टकरा गई। हादसे में कार सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो साल के बच्चे सहित दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

खतौली हाईवे पर शनिवार को मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गति तेज होने के कारण डिवाइडर से उछलकर दूसरी ओर सड़क पर पहुंच गई। इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से कार की टक्कर हो गई। दो वाहनों की टक्कर लगने से हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कार में सवार दो पुरुष, एक महिला, दो साल का बच्चा घायल हो गए। मृतका की पहचान राजेश देवी (50) पत्नी राजपाल निवासी छुछाई, किठौर, मेरठ के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से उन्हें मेरठ के फ्यूचर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सोहनवीर (50) पुत्र राजपाल और अंकित (50) पुत्र राजकुमार की भी मौत हो गई। घायल सोनिका पुत्री सोहनवीर और यश (डेढ़ साल) का उपचार चल रहा है।

उधर, पुलिस ने हाईवे जाम होने के कारण कार को सड़क किनारे खड़ा कराया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि कार सवार लोग मुजफ्फरनगर जा रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है।