मुजफ्फरनगर। शासन के आदेश पर जनपद में मदरसों का सर्वे बडी गंभीरता के साथ किया जा रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने विभागीय टीम के साथ शहरी क्षेत्र के चार मोहल्लों में स्थित मदरसों का सर्वे किया। जिसमें तीन मोहल्लों में सात मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए है। वहीं मोहल्ला खादरवाला में सर्वे के दौरान तीन मदरसे बंद मिले है।

अल्पसंख्या कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी के द्वारा जनपद में स्थित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। मदरसों के सर्वे के लिए अभी सदर तहसील क्षेत्र को लिया गया है। अल्पसंख्य कल्याण अधिकारी विभागीय टीम के साथ सदर क्षेत्र में मदरसों का सर्वे कर रही है। उनके द्वारा मोहल्ला जामियानगर, किदवईनगर और मिमलाना रोड पर स्थित मदरसों का सर्वे किया गया है। विभागीय टीम के द्वारा इन मोहल्लों में सात मदरसों का सर्वे किया गया। सभी सात मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए है। विभागीय टीम के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी जुटाई गई है। इस दौरान विभागीय टीम मोहल्ला खादरवाला में पहुंची। यहां पर टीम को तीन मदरसे बंद मिले। इस संबंध में टीम के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की गई, लेकिन वह अधिक जानकारी टीम को नहीं दे पाए।

“शहर के मोहल्ला जामियानगर, किदवईनगर औ मिमलाना रोड पर स्थित सात मदरसों का सर्वे किया गया है। यह सात मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए है। वहीं मोहल्ला खादरवाला में तीन मदरसे सर्वे के दौरान बंद मिले है।”