शाहपुर। राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश की बालिका कबड्डी टीम में जनपद की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिला ओलंपिक संघ के सहसचिव रामपाल सिंह ने बताया कि बिहार के गया में नौ से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश स्तर की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
इसमें गांव काकड़ा की अनु, गांव बिटावदा की अमरेश व मोरना की अवंतिका शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बीच कबड्डी प्रतियोगिता में एक टीम में छह खिलाड़ी खेलते हैं। प्रदेश स्तरीय टीम में जनपद के तीन खिलाड़ियों का चयन होने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ी टीम की अन्य सदस्यों के साथ प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो गई हैं ।