मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी उठापटक जारी है वहीं प्रत्याशियों से जुड़े अलग-अलग किस्से भी राजनीति में सामने आ रहे हैं। कहीं राजनीति ने जुड़वा भाइयों की राहे अलग की तो कहीं एक ही सीट पर दो भाइयों ने दावेदारी ठोक डाली है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट पर कुछ ऐसा ही हाल सामने आया है।
सदर विधानसभा सीट से गठबंधन के टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है। पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बेटे गौरव स्वरूप और सौरव स्वरूप टिकट मांग रहे हैं।
गौरव स्वरूप दो बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं । 2016 के उपचुनाव और 2017 के मुख्य चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया गया था। दोनों ही चुनाव में हार झेलनी पड़ी।
इस बार शहर सीट रालोद के हिस्से में आई है। दोनों भाई अपने अपने टिकट के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि इस बार सौरव उर्फ बंटी पर रालोद दांव खेल सकता है।