मुजफ्फरनगर। भाकियू की महापंचायत के चलते केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संजीव बालियान ने कहा कि आंदोलन किसानों के मुद्दे से भटक चुका है।
किसान महापंचायत में भारी संख्या में किसानों और राकेश टिकैत के इस बयान के कारण कि किसान संजीव बालियान के घर भी जा सकते हैं, प्रशासन ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और भाजपा विधायक उमेश मलिक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। गांधीनगर में राज्य मंत्री कपिल देव के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। उधर किसान महापंचायत के मद्देनजर भाजपा नेता आज सड़कों से नदारद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने महापंचायत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आंदोलन किसानों के मुद्दे से भटक चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए काफी कुछ कर रही है और बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। आज या कल समाधान तो बात से ही निकलेगा। किसान के नाम पर कुछ राजनीतिक दलों पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी साहब राजनीति में आएं और चुनाव लडें। फैसला जनता को करना है। उन्होंने कहा कि यूपी में फिर योगी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।