भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि म्हारे पहलवान देश की आन, बान और शान हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी गंभीरता से जांच कराई जानी चाहिए। खिलाड़ियों की मांग तुरंत ही पूरी होनी चाहिए।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे देश के शीर्ष पहलवानों के धरना-प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टिकैत ने कहा कि अगर चोटी के पहलवान एकत्र होकर एक बात कह रहे हैं तो इसे गंभीरता से लिया जाना जरूरी है। जिन पहलवानों ने आरोप लगाए हैं, वह देश के सबसे बड़े पहलवान हैं और उन्होंने पदक दिलाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की कोई जाति, गांव या प्रदेश नहीं होता। खिलाड़ी पूरे देश का होता है और खिलाड़ी ही दुनिया में देश का नाम ऊंचा करने का काम करते हैं।
भाजपा सरकार को खुद सार्थक पहल कर खिलाड़ियों से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए। राष्ट्रहित का मामला है, ऐसे में इसका राजनीतिकरण भी नहीं किया जाना चाहिए।