मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा आंदोलन किसानों के मान-सम्मान की लड़ाई है। किसान बॉर्डर से खाली हाथ नहीं लौटेंगे। सात साल में भाजपा सरकार ने देश की महत्वपूर्ण चीजें बेच दी हैं। मंसूरपुर और खतौली में ट्रेन रोकी जाएगी। 24 अक्तूबर को शामली के दुल्लाखेड़ी और 26 अक्तूबर को लखनऊ में महापंचायत होगी।
कसबे की पट्टी चौधरान स्थित आवास पर भाकियू की मासिक पंचायत में भाजपा पर निशाना साधा गया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार बनाने में पूरा सहयोग किया था, लेकिन किसानों को धोखा मिला। आजादी के बाद सिर्फ सात साल में ही भाजपा सरकार ने देश की महत्वपूर्ण धरोहरों को बेच दिया। घर के जिम्मेदार ही अगर ऐसा करेंगे तो देश कैसे चलेगा। जाति, धर्म और अन्य आरोप लगाकर अब आंदोलन तोड़ने की कोशिश की जाएगी, लेकिन किसानों को संभलना होगा। सरकार को किसानों की दहशत है, शर्म और लिहाज नहीं है। आंदोलन को अब किसानों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने किसानों से एकजुटता होकर आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया। अध्यक्षता बत्तीसा खाप के चौधरी विनय पंवार और संचालन अजय खाटियान ने किया। मौके पर बिजेंद्र प्रधान, मास्टर जाहिद, गौरव टिकैत, सद्दाम, हरेंद्र चौधरी, रविंद्र राणा, भंवर सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
सिसौली। पंचायत में तय किया गया कि मंसूरपुर और खतौली में रेल रोकने के दौरान यात्रियों के लिए भाकियू कार्यकर्ता खाने-पीने का इंतजाम करेंगे। यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा। किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। किसान मोर्चा के आह्वान पर सुबह दस से शाम चार बजे तक ट्रेन रोकी जाएगी।
सिसौली। पूर्व जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के भाजपा में शामिल होने पर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उम्मीद करेंगे कि राजू अब भाजपा को धोखा नहीं देंगे। इससे पहले ठाकुर भानु प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुतुबपुर, ठाकुर पूरन सिंह, नरेंद्र राणा समेत अन्य लोग भाकियू छोड़कर गए हैं। सुझाव दिया कि इन लोगों को किसानों की लड़ाई लड़नी चाहिए।
सिसौली। पंचायत में टिकैत ने कहा कि कई लोग छोड़कर गए हैं। भाकियू से ट्रेनिंग लेते हैं और चले जाते हैं। भविष्य में भाकियू के गांव से लेकर देश तक के पदाधिकारियों को पद देते समय शपथ दिलाई जाएगी।
सिसौली। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने बताया कि तय किया गया है कि गाजीपुर के बॉर्डर को और अधिक मजबूती दी जाएगी। किसान नियमित रूप से पहुंचेंगे।
सिसौली। शामली की थानाभवन विधानसभा के दुल्लाखेड़ी में 24 अक्तूबर को भाकियू महापंचायत करने की तैयारी में है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत मुख्य अतिथि होंगे। किसानों के मुद्दे रखे जाएंगे। थानाभवन से करीब 12 किमी दूर दुल्लाखेड़ी मेें पंचायत कर किसान सरकार पर दबाव बनाएंगे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>