मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 15 केंद्र बनाए हैं। स्कूलों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण करेगी।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पहले दिन शहर के प्रमुख स्कूलों में किशोरों को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पंजीकरण करेगी। किशोर और किशोरियों के लिए व्यवस्था कर दी गई है। जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है, वह भी अपने क्षेत्र के केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करा सकता है।
आज किशोरों का यहां होगा टीकाकरण
जिला महिला चिकित्सालय 300
जैन कन्या इंटर कॉलेज प्रेमपुरी 300
नवाब अजमत गल्र्स इंटर कॉलेज 300
भागवंती गल्र्स इंटर कॉलेज 300
ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज नई मंडी 300
जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी 300
सीएचसी मखियाली 300
पीएचसी मोरना 300
सीएचसी जानसठ 300
सीएचसी बुढ़ाना 300
सीएचसी शाहपुर 300
सीएचसी चरथावल 300
सीएचसी खतौली 300
पीएचसी बघरा 300
पीएचसी पुरकाजी 300
जिले में कुल बनाए गए 132 केंद्र
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कुल 132 केंद्र बनाए गए हैं। 117 केंद्रों पर 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को प्रथम और दूसरी डोज लगाई जाएगी।