नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. वहीं, दक्षिण भारत के केरल के कुछ हिस्सों में भी सुबह भारी बारिश हुई और निचले इलाकों में जल जमाव से ट्रैफिक को रेंगते हुए नजर आया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं की परस्पर संयोग से देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो रही है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत पर हावी है, जबकि मानसून अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर बढ़ गया है.

मौसम केंद्र रांची ने पूर्वानुमान किया है कि 11 और 12 जुलाई को संताल परगना में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 14 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी है. वहीं, प्रदेश में वर्षाजनित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. मौसम विभाग ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित अन्य कई जिलों के लिये भारी बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

बिहार में 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने आज तेज बारिश को लेकर राज्य के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है.

अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 13 और 14 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दिल्ली में बारिश के साथ रविवार की सुबह की शुरूआत हुई. दिल्ली में शनिवार को हुई मानसून की पहली भारी बारिश ने 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ उखड़ने, वाहनों के खराब होने और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हुई. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ’येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है३ ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत).

मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सोमवार तक और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में रविवार तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने रविवार के लिए हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर और नागौर में भी भारी बारिश का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे आ गया.