अभिजीत बालियान ने कहा जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून और कृषि कानून संसद में रद्द नहीं किए जाते तब तक किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलित रहेगा। 22 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में होने वाले किसान महापंचायत में हजारों किसान भाग लेंगे। पंचायत भाजपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।
किसानों ने किसान नेता राकेश टिकैत से फोन पर बात करके आंदोलन जारी रखने की बात कही। उत्तर प्रदेश में गन्ने के दाम व भुगतान की स्थिति बेहद खराब है और प्रदेश से उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम अधिक है जिससे किसान की खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। किसान महापंचायत में कानून कानून रद्द, फसल एम एस पी गारंटी कानून, गन्ना दाम व चौदह दिन में भुगतान, बिजली के दाम घटाने को लेकर महापंचायत का आयोजन होगा। इस मौके पर फूल सिंह बालियान संजीव कुमार रोबिन गौरव सिंह सागर राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।