बागपत। बालैनी में टोल मांगने पर कार सवार युवकों ने कर्मियों के साथ मारपीट की और पिस्टल तान दी। जिससे टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई और वहां पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई। टोल प्लाजा के मैनेजर दीपक कुमार ने तहरीर में बताया कि मेरठ की तरफ से एक कार सोमवार दोपहर टोल पर पहुंची। कार में बैठे युवक बिना टोल दिए ही जबरदस्ती जाने का प्रयास करने लगे। टोलकर्मियों ने कार रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद अन्य टोलकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तभी एक युवक ने पिस्टल निकालकर कर्मियों पर तान दी, जिससे वहां खड़े टोलकर्मियों में भगदड़ मच गई और उन्होंने भागकर जान बचाई।
इसके बाद कार चालक बिना टोल दिए वहां से चले गए। इस दौरान काफी देर तक टोल फ्री चलता रहा और वाहन बिना टोल दिये ही निकल गए। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।