नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने पिछले दो साल से दुनियाभर में अपना आतंक फैला रखा है. कोरोना की वजह से कोई भी काम सही से नहीं हो पा रहा है. वहीं दुनियाभर में लाखों लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस बीमारी का झूठा बहाना बनाकर अपने ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसकी सच्चाई सामने आने पर लड़की को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ा.
एली मिडलेटन नाम की एक लड़की ने कोरोना संक्रमित होने का बहाना बनाकर अपने ऑफिस से छुट्टी ली. इसके बाद वह रातभर पार्टी करती रही. हालांकि लड़की का झूठ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. लड़की ने खुद अपनी कहानी टिकटॉक पर बताई है.
एली ने बताया कि उसने अपने ऑफिस में झूठ बोला था कि वह कोरोना संक्रमित हो गई है. इसके बाद ऑफिस से उसे छुट्टी मिल गई. इसका फायदा उसने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने और नाइटक्लब में बिताने में उठाया. वह रातभर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती रही. हालांकि उसके बॉस को पता नहीं कैसे यह बात पता चल गई. इसके बाद बॉस ने उसे मैसेज किया.
एली ने बताया कि वह नहीं जानती थी कि उसका झूठ पकड़ा जाएगा. इसलिए वह रातभर पार्टी करती रही, लेकिन बॉस को किसी तरह इसकी भनक लग गई. बॉस ने उसे एक स्क्रीनशॉट भेजा. इसके साथ बॉस ने पूछा कि ‘मैं कहां हूं?’ इस पर एली ने दोबारा झूठ बोल दिया कि वह घर पर क्वारंटीन है. लेकिन बॉस ने जो स्क्रीनशॉट भेजा था, उसने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया. क्योंकि बॉस को कहीं से पार्टी की फोटो मिल गई थी. इसके बाद बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया.