भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन दिया।
तहसील परिसर में किसानेां की समस्याओं को लेकर दिए गए धरने पर भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर ने कहा कि किसानों के नलकूपो पर जो सरकार ने मीटर लगाने की अनुमति दी, भाकियू तोमर उसका पूर्ण रूप से विरोध करता है, उस पर रोक लगाई जाए। गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल किया जाए, ग्राम तावली में जमीन की पैमाइश के नाम पर पटवारी ने किसान से छह हजार वसूलने के बावजूद जमीन की कोई पेमाइश नहीं हुई है आदि अनेक समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। समस्याओं का समाधान ना होने पर नाराज किसानों ने अनिश्चितकाल धरने का ऐलान किया।
इस मौके पर श्रवण त्यागी, मुकेश गुर्जर, राममेहर तोमर, फौजी वरुण कुमार, अतुल अहलावत, अय्यूब मार्शल, महबूब कुरेशी, फारुख, विशाल चौधरी, शहजाद प्रधान, सलीम मलिक आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।