मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में बाईक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम न्यामू निवासी आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद न्यामू-मुथरा मार्ग स्थित खेतों से ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था। ट्रैक्टर पर शहजाद (38) पुत्र अल्ला रक्खा और बाबूराम (70) पुत्र मन्नू बैठे हुए थे। बताया गया कि अचानक सामने से बाइक सवार दो व्यक्ति आ गये।
बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे खेत मे पलट गया। शोर सुनकर आसपास खेतों में कार्य कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों व्यक्तियों को निकाला और घटना की सूचना डायल 112 को दी।
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी भिजवाया। वहीं चालक आस मोहम्मद ट्रैक्टर पलटने पर दूर गिरने से मामूली घायल हुआ।
दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने शहजाद को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।