मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के पास एक गन्ने की टैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी स जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार घायल बताए जा रहे है।

पुलिस के अनुसार फरीदाबाद निवासी चार दोस्त महाशिव रात्रि के मौके पर गंगा स्नान के लिए बीती रात्रि हरिद्वार जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही कार धमात पुल से आगे पहुची तो अज्ञात टैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। इसमें सुदर्शन पुत्र फुलकुमार निवासी ठाकुरद्वारा फरीदाबाद की मौत गई। उसके अन्य साथी घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।