मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ समिति मुज़फ्फरनगर के पदाधिकारीयों ने शहर कोतवाली क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से हुई करोडों की लूट की घटना का 48 घण्टे में अनावरण करने और 1 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।

संजय मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ समिति, सतपाल सिंह मान (अध्यक्ष ट्रासंपोर्ट यूनियन) द्वारा कपड़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का त्वरित अनावरण तथा 1 करोड़ से आधिक की बरामदगी करने, जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने, अपराधियों के प्रति सख्त कार्यवाही करने तथा विभिन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को पगड़ी एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

संजय मिश्रा जी ने कहा कि जनपद मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिससे जनपदवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया गया तथा उपस्थित व्यापारियों ं से उनकी कुशलक्षेम लेकर समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया।

साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया । इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल (संरक्षक), राकेश त्यागी (संयोजक), बलविन्दर सिंह( संयोजक) सहित संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।