मुजफ्फरनगर। मखियाली बाईपास पर कचरा व्यापारियों को ब्लैक मेल कर अवैध राशि की मांग के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक जनपद के पेपर मिलो में कार्य के दौरान पेपर कचरा इकट्ठा हो जाता है जिसका काम मिल मालिक बाहर के व्यक्ति को सफाई हेतु दे देते है व कचरे की सफाई कर कचरा ठेकेदार बाकी बचे कचरे को आगे भेज देता है व इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में हजारों गरीब परिवारों का पेट पलता है व रोजी रोटी किसी प्रकार चल पाती है। परंतु इस कार्य पर भी कुछ वसूली माफियाओ की नजर पड़ गयी।
इन व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुलदीप चौधरी नामक व्यक्ति प्रदूषण विभाग के आर.ओ. अंकित सिंह के नाम पर उक्त कचरा व्यापारियों को ब्लैक मेल कर अवैध राशि की मांग कई दिन से कर रहा था। जिस पर गुंडई को नकारते हुए उक्त व्यापारियों ने उसे वहां से दो दिन पहले खदेड़ दिया था। तभी से प्रदूषण विभाग इनकी गाड़ियों को बंद कर व्यापार बन्द करने की चेतावनी देने लगा जिससे आजिज आकर इन सभी ने काम बंद कर दिया।
जिसके बाद आज सुबह कुलदीप चौधरी की कचरे से भरी गाड़ी आज वहाँ से गुजर रही थी तभी उधर से गुजर रहे सरकारी अधिकारी ने उस ट्रॉली को पकड़ कर मखियाली चौकी खड़ा कर दिया व क्षेत्र के कचरा व्यापारियों को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने प्रदूषण विभाग को इसकी जानकारी दी। प्रदूषण विभाग ने मौके पर आकर इस ट्रॉली को छोड़ देने के निर्देश दे दिये। जिस पर सभी व्यापारी भड़क गए व ट्रॉली के आगे लेट कर प्रदर्शन करने लगे। सभी का कहना था कि कोई काम अगर गलत है तो वह सभी के लिये गलत है परंतु प्रदूषण विभाग के कुछ अधिकारी कुलदीप से मिलीभगत कर उन सभी से अवैध पैसे वसूलना चाहते है व कचरा कारोबार अगर बन्द हो तो सभी की लिये हो, न कि सुविधा शुल्क प्राप्त कर किसी एक को विशेष सुविधा दे दी जाये।