मुजफ्फरनगर। देश की सबसे बड़ी गुड़ मंडी का प्रतिनिधित्व करने वाली व्यापारियों की संस्था द गुड़ खांडसारी ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन की ओर से शासन प्रशासन को लॉक डाउन लगाने का संदेश देते हुए स्वयं ही एक मई से नौ मई तक गुड़ मंडी को बंद रखने की घोषणा की है।
दी गुड़ खांडसारी ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल के अध्यक्ष संजय मित्तल और संस्था के न्यायाधीश हरिशंकर मूंधड़ा ने बताया कि देश में इस समय कोरोना बेकाबू हो रहा है। मुजफ्फरनगर में भी स्थिति काफी विकट है। जनपद में कोरोना के बढ़ने प्रकोप से मृत्युदर में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। खुद एसोसिएशन के मंत्री श्याम सिंह सैनी को भी बुखार है। वह घर पर ही आराम में है। इसी प्रकार बड़ी संख्या में व्यापारी कोविड 19 बुखार से ग्रसित हैं। श्मशान घाट पर क्या हालत शवों के अंतिम संस्कार को लेकर इै यह किसी नगरवासी से नही छिपा है।
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में व्यापारियों की मांग के कारण एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक मई 2021 से 9 मई 2021 तक गुड़ मंडी और अनाज मंडी बंद रहेंगी। इससे मंडी में बढ़ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों की और उनके परिवार की इस आपदा की घड़ी में सुरक्षा में मदद मिलेगी।