मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन को देखते हुए प्रदेश के व्यापारियों के संकट को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार से व्यापारियों को आर्थिक पैकेज दिये जाने की मांग की है।

व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि 2020 और अब 2021 में कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव रहा है। इसको रोकने के लिए प्रदेश में लगातार दूसरे साल कई माह तक लाकडाउन रहने के ारण व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गये। व्यापारी वर्ग गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है।

व्यापारियों की अर्थव्यवस्था चरमराने के कारण लाखों की संख्या में व्यापारी और उनके कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं। ऐसे में इन व्यापारियों पर अब बैंकों के कर्ज, ईएमआई, ब्याज, बिजली बिजली वसूली को लेकर भी सख्ती की जा रही है। ऐसे में प्रदेश के व्यापारियों की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा होना अति आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से मारे गये व्यापारियों के परिजनों को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान की जाये। इसके साथ ही मार्च से जून 2020 तक चार माह और मई 2021 का बिजली बिल, चार माह का बैंक ब्याज, ईएमआई माफ करने, 60 वर्ष से जयादा आयु के व्यापारियों के लिए पेंशन योजना लागू करवाने की मांग की गयी है।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनिल कंसल, जयवीर सिंह, हर्षवर्धन जैन, राधेश्याम विश्वकर्मा, रामकुमार तायल, नरेन्द्र मित्तल, ओमकार अहलावत, सुमित गर्ग, सत्यवीर वर्मा, प्रमोद गोयल, अजय गर्ग, कमल किशोर गोयल, राजीव गुप्ता, परमजीत सिंह, सौरभ नरूला, प्रतीक मित्तल, राजीव सिंघल आदि व्यापारी शामिल रहे।