मुजफ्फरनगर। कांवड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से अब कांवड़ियों के लिए आरक्षित नेशनल हाईवे की एक लेन के अलावा भी दूसरी लेन से कांवड़ियों की बड़ी झांकियां निकलने लगी है। इसे देखते हुए प्रशासन ने मुजफ्फरनगर मेरठ के बीच हाईवे को हल्के चौपहिया वाहनों के लिए भी बंद करने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को डायवर्जन प्लान का कड़ाई से प्लान कराया जाएगा। आगामी 26 जुलाई तक यह डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस दौरान नेशनल हाईवे पर हल्के यात्री वाहनों का आवागमन भी अब प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसपी यातायात ने इस संबंध में जानकारी दी।

-गाजियाबाद-मेरठ की ओर से एनएच-58 पर हल्के यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। मेरठ से मुजफ्फरनगर व मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने-जाने के लिए जनसामान्य एनएच-58 का प्रयोग न करें। एनएच-58 की मेरठ से हरिद्वार की ओर जाने वाली दाहिनी पटरी कांवड़ मार्ग हेतु आरक्षित कर दी गयी है।

-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाने के लिए दिनांक 21 जुलाई से 26 जुलाई तक हरिद्वार व उसके आगे जाने के लिए मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास या भोपा बाईपास होते हुए रामपुर तिराहा, रामपुर तिराहा से रोहाना देवबन्द, गागलहेडी से हरिद्वार या देहरादून जायेगे। इसी क्रम में वाहनों की वापसी होगी।

-मुजफ्फरनगर से मेरठ जाने हेतु मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास, भोपा बाईपास से सिखेडा होते हुए जानसठ से मीरापुर रामराज होते हुए बहसूमा मवाना से होते हुए मेरठ जा सकेंगे।