मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में खतौली क्षेत्र में जीटी रोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार खतौली में जीटी रोड पर भंगेला चौकी से लगभग आधा किलोमीटर आगे मेरठ क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक की मौत हो गई।जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि सलावा के रहने वाले कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर खतौली में कांवड़ यात्रा देखने के लिए आए थे। देर रात वह वापस जा रहे। जब वह जीटी रोड पर भंगेला चौकी से आधा किलोमीटर आगे मेरठ क्षेत्र में पहुंचे तो उनकी ट्रॉली पलट गई।

ट्रॉली पलटने से चीख-पुकार मच गई। वहां से जा रहे कावड़ियों ने उनकी मदद की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि मेरठ क्षेत्र में भंगेला चौकी से आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है। वहां से घायलों को खतौली अस्पताल भी पहुंचाया गया है।