मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ थानाक्षेत्र में दुकान की छत से सीमेंट की चादर गिर जाने से तीन मजदूर और दुकान मालिक का बेटा दब गया। आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गांव चितौड़ा में ओम कैलाश की दुकान की छत की सीमेंट की चादर अचानक गिर गई। मलबे के नीचे दबने से दुकान मालिक का पुत्र सौरभ, मजदूर हसन जैदी, नौमान व मोहित उर्फ पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सौरभ की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर सीओ यतेंद्र सिंह नागर, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह वर्मा मौके पर पहुंचे।