उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी पीर के पास शामली की तरफ से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बुढ़ाना क्षेत्र के फुगाना निवासी ट्रक चालक रुपेश (48) अपने भतीजे रवि (25) के साथ मंगलवार को पीनना निवासी ट्रक मालिक सुशांत से मिलने आए थे। शाम के समय यह दोनों बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। जब दोनों नदी से पहले तितावी में पीर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक की चपेट उनकी बाइक आ गई। इस दौरान हादसे में दोनों नीचे जा गिरे और ट्रक से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाया और मृतकों के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी।

उधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिजन थाने पहुंच गए। पुलिस ने इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं चाचा-भतीजे के शव देखकर फुगाना गांव में मातम छा गया।

थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी हैं। ट्रक को कब्जे में लिया गया है।