शाहजहांपुर| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बहेरिया में बृहस्पतिवार दोपहर पांच बच्चे खेत में बने गड्डे के पानी में डूब गए। दो बच्चे किसी तरह बचकर बाहर निकल आए, लेकिन तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक गांव बेहरिया के बाहर एक खेत में गहरा गड्ढा है, जिसमें बारिश का पानी भर गया। बृहस्पतिवार दोपहर गांव के पांच बच्चे नहाए गए। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण पांच बच्चे डूबने लगे। दो बच्चे बमुश्किल पानी से निकल आए, लेकिन तीन बच्चे नहीं निकल पाए। उनकी डूबकर मौत हो गई।

जान बचाकर गड्ढे से निकले बच्चों ने गांव में घटना की सूचना दी। इसके बाद बच्चों के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। बच्चों की खोजबीन के लिए ग्रामीण पानी भरे गड्ढे में उतरे। काफी देर बाद उनके शव गड्ढे में नीचे दबे मिले। सभी बच्चे नौ से 11 साल की उम्र के थे। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।