मुजफ्फरनगर। गांव नंगला बुजुर्ग स्थित अटल आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। इसमें सबसे अधिक सहारनपुर जिले के 34 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इसके बाद मुजफ्फरनगर के 33 और शामली के 13 विद्यार्थी चयनित किए गए।
अटल आवासीय विद्यालय में सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रधानाचार्या ज्योति मखीजा ने बताया कि सहारनपुर जिले के 21 बालक व 13 बलिकाएं, मुजफ्फरनगर के 12 बालक व 21 बालिका और शामली के सात बालक और छह बालिकाओं का चयन प्रवेश के लिए किया गया है।
बताया कि विद्यालय का भवन तो बनकर पूरी तरह से तैयार है, फर्नीचर व अन्य कार्य जारी है। संभवतः एक माह बाद विद्यालय शुरु हो जाएगा। फिलहाल कक्षा छह में 40 बालक और 40 बालिकाओं का दाखिला किया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय में केवल श्रमिकों के बच्चे ही दाखिले के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों की सूची डीआईओएस कार्यालय, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय और बीएसए कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है।