मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर निवासी प्रवीण व योगेंद्र ट्रैक्टर की थ्रेसर मशीन से सरसों निकालने का कार्य करते हैं। शनिवार की देर शाम सरसों निकाल कर वापस अपने गांव लौट रहे थे जैसे ही वह तोफिर मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर मशीन सड़क पर पलट गई।
भोपा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने परवीन 40 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी अखिलेश की गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश की शुरू कर दी।
मवाना की अटोरा रोड निवासी समयद्दीन बाइक पर सवार होकर कुर्सियां बेचने का काम करता है। शनिवार की शाम वह कुर्सियां बेचने के बाद बाइक से वापस मवानाघर लौट रहा था। मीरापुर क्षेत्र के गांव सिकरेड़ा के पास सड़क में बने गड्ढे में पहिया आने से वह अनियंत्रित हो गया। तभी पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी।बस के नीचे आने से मौके पर ही समयदीन की मौत हो गई।