मीरापुर। खतौली मीरापुर मार्ग पर गंगनहर पुल के पास दुर्घटना में आईस्क्रीम विक्रेता की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रहे चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मौहल्ला कमलियान निवासी राशिद पुत्र रशीद आईस्क्रीम बेचकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है। रविवार को वह गंगनहर के पास खडा होकर वह आईस्क्रीम बेच रहा था तथा उसके पास चन्द्रबोस निवासी सोनीपत आईसक्रीम खा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। तेज गति से टक्कर लगने के कारण वह उछल कर कई फुट दूर जा गिरा तथा गम्भीर घायल हो गया। जिस कारण राशिद ने मौके पर ही दम तोड दिया।
उधर गम्भीर चोट आने के कारण चन्द्रबोस बुरी तहर जख्मी हो गया, जिसे पुलिस की सहायता से जानसठ सीएचसी भर्ती कराया गया परन्तु चन्द्रबोस ने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था जिस कारण उसने तेज गति व लापरवाही से कार चलाते हुए राशिद को टक्कर मार दी।

पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रहे कार चालक नवीन पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम कुतुबपुर को हिरासत में ले लिया है। मृतक राशिद के भाई तहसीन की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनो मृतको के शवो का पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दोनो युवको की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।