मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर बाइक सवार तीन मजदूर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर घायल है।

क्षेत्र के अलीपुर अटेरना निवासी सचिन (23) पुत्र राकेश कुमार, विकास (21) पुत्र सत्यपाल और रोहित (20) पुत्र सुखबीरा मजदूरी करने बुढ़ाना गए थे। शाम के समय एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव लौट रहे थे। बुढ़ाना से निकलते ही पेट्रोल पंप के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में विकास (21) पुत्र सत्यपाल और रोहित (20) पुत्र सुखबीरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन गंभीर घायल हो गया।

वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की जेब से मिले कागज और मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया।

उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही अलीपुर अटेरना में गम का माहौल बन गया। सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।