प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक स्तर के 12 चिकित्साधिकारियों का बुधवार को तबादला हो गया है। इसमें बरेली, बलरामपुर, बलिया, बांदा, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर के सीएमओ बदल दिए गए हैं ।

शासन की ओर से जारी सूची में मुरादाबाद के एसीएमओ डॉ. विश्राम सिंह को बरेली सीएमओ, हरदोई के एसीएमओ डॉ. राजकुमार को अंबेडकर नगर का सीएमओ, कानपुर देहात के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. नरेंद्र कुमार वाजपेयी को सिद्धार्थनगर का सीएमओ बनाया गया है। जबकि सिद्धार्थनगर सीएमओ डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल, बलरामपुर के सीएमओ डॉ. सुशील कुमार और संत कबीर नगर के सीएमओ डॉ. अनिरुद्ध कुमार सिंह को संयुक्त निदेशक के रूप में स्वास्थ्य महानिदेशालय भेजा गया है।

इसी तरह गोरखपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार को बलरामपुर का सीएमओ बनाया गया है। कौशांबी के एसीएमओ डॉ. राम अनुज कन्नौजिया को संत कबीर नगर का सीएमओ, बस्ती के सीएमओ डॉ. रुद्र प्रसाद मिश्रा को टीबी सप्रू अस्पताल प्रयागराज में वरिष्ठ परामर्शदाता, बलिया सीएमओ डॉ. जयंत कुमार को संयुक्त निदेशक, देवीपाटन मंडल और बांदा के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय पति द्विेवेदी को बलिया का सीएमओ और टीबी सप्रू अस्पताल प्रयागराज के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रमाशंकर दुबे को बस्ती का सीएमओ बनाया गया है।