मुजफ्फरनगर। ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से अलर्ट बना हुआ है। परिवहन विभाग ने 19 दिनों के अंदर ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की। विभागीय टीम ने 27 ओवरलोड वाहनों पर सीज और चालान की कार्रवाई की है। इन वाहनों से करीब 23 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय टीमों द्वारा दिसंबर में मात्र 19 दिन के अंदर 27 ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इन वाहनों को सीज और चालान कर करीब 23 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। पिछले माह विभागीय टीम ने करीब 98 वाहनों को सीज व चालान कर 68 लाख रुपए जुर्माना वसूला। परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी इरशाद अली ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है।