हादसे के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर होटल पर खाना खा रहे कुछ राहगीर मदद के लिए दौड़े। लेकिन तब तक दोनों भाई दम तोड़ चुके थे। उनकी बाइक में रखे शादी के कार्ड दूर तक बिखरे पड़े थे।
एक व्यक्ति ने कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। लोगों ने ही पुलिस को भी फोन किया। कंकरखेड़ा पुलिस का कहना है कि मौके पर हेलमेट नहीं मिला है। ट्रक के नीचे आने से दोनों कुचल गए।
मोदीपुरम। काकेपुर गांव के अरविंद की बहन की शादी 16 नवंबर को होनी थी। शादी के कार्ड बांटने के लिए अरविंद चचेरे भाई सचिन के साथ बाइक पर निकले थे। घर में खुशी का माहौल था लेकिन शुक्रवार की रात रास्ते में ही सड़क हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। परिवार के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। अरविंद और सचिन विवाहित थे।