मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गाँव खाईखेड़ा मे नफीस मलिक की सात वर्षीय बालिका नगमा गुरुवार दोपहर बाद सड़क को क्रॉस कर रही थी तभी ककरौली की ओर से आ रही बुलेरो कार ने उसे चपेट में ले लिया बालिका कार की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी तथा मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बालिका नगमा की मौत से परिवार में मातम छा गया है । मौके पर पहुंची ककरोली पुलिस ने घटना की जानकारी कर अज्ञात बुलेरो कार की तलाश शुरू कर दी है । ककरौली जानसठ मार्ग पर स्थित गाँव खाइखेड़ा,खुजेड़ा व जटवाड़ा में पूर्व में अनेक हादसों में दर्जनों व्यक्तियों की मौत अब हो चुकी है।