मुजफ्फरनगर। गांव धीराहेड़ी में दस दिन पहले छुट्टी पर आए फौजी की खेत पर सिचाई करने गए नलकूप से करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव धीराहेड़ी निवासी श्यामपाल राठी का बेटा सुमित राठी हरियाणा के हिसार में मैके नाइज इंफेट्री बटालियन में नायक के पद पर तैनात था। बीते दस दिन पहले ही फौजी अपने घर छुट्टी पर आया था। शनिवार की सुबह वह खेत मे नलकूप से सिचाई करने गया था जहां पर स्टार्टर में आ रहे करंट की चपेट में आ गया।

कुछ देर बाद भाई उमेश व रमेश खेत पर गए तो देखा कि सुमित बेहोश पड़ा है वह आनन फानन में सीएचसी ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मां चन्द्रवती, पत्नी शालू , सात वर्षीय बेटी परि व पांच वर्षीय बेटे अभि, भाई उमेश रमेश पर गमो का पहाड टूट पड़ा।