मुजफ्फरनगर. ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। युवक सहारनपुर से गांव पचेंडा अपने मामा के घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय रिषभ पुत्र जोगेन्द्र निवासी सहारनपुर कुछ दिन से पचैंडा निवासी अपने मामा के घर आया हुआ था। शनिवार प्रात: 10 बजे के करीब रिषभ अचानक जालंधर से नई दिल्ली की और जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने आया गया। ट्रेन के सामने आने से रिषभ की मौत हो गई।

घटना के बाद थाना नई मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि यह मामला दुर्घटना का है या फिर खुदकुशी से जुड़ा। घटना सरवट फाटक के समीप हुई है।