मुजफ्फरनगर. नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर बिलासपुर कट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव सकौती टांटा निवासी अरविंद बुधवार देर रात पुरकाजी में रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर सकौती वापस लौट रहा था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर बिलासपुर कट पर पहुंचा तो तेज गति से जा रहे वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।