पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव फलौदा निवासी सतीश पुत्र शम्भू मजदूर करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। शनिवार सुबह को वह मजदूर करने के लिए पैदल-पैदल ही रेत्तानगला जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर शिवा ढाबे के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घने कोहरे के चलते वह घन्टों घायलावस्था में सड़क किनारे पर ही पड़ा रहा। उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई।

वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने उसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम उसकी शिनाख्त सतीश निवासी फलौदा के रूप में हुई। बरला चौकी प्रभारी मशकूर त्यागी ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है, जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन भी सूचना पाकर मोर्चरी पहुंच गए हैं।