चरथावल थानाक्षेत्र के हैबतपुर निवासी शिखा की शादी एक माह पूर्व सहारनपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। वह फिलहाल अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार को वह अपने भाई नितिन के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आ रही थी। जैसे ही बाइक शामली-थानाभवन मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक स्पीड ब्रेकर आने से बाइक उछल गई। जिस कारण शिखा सड़क पर गिर गई।
सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर, हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे हरियाणा के तीन युवकों की बाइक हाईवे पर बिजोपुरा चौराहें के पास भैसा-बुग्गी से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मृतकों का तीसरा घायल साथी जिला अस्पताल से बाथरूम जाने की बात कहकर उनके शवों को छोड़कर फरार हो गया।
हरियाणा के पानीपत के न्यू आरके पुरम थाना मॉडल टाउन निवासी अरविंद कुमार पुत्र दया प्रसाद अपने दो दोस्तों रवि पुत्र रामबहादुर निवासी संत करतार कालोनी व हिमांशु ठाकुर निवासी पानीपत के साथ बुलेट पर सवार होकर मंगलवार को हरिद्वार से गंगा स्नान करके पानीपत जा रहे थे। बुलेट को अरविंद चला रहा था। जैसें ही ये लोग नेशनल हाईवे-58 पर स्थित बिजोपुरा चौराहे के पास पहुंचें तो अचानक सामने आई भैसा-बुग्गी से बुलेट की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार की बुग्गी की बम टूट गई, और तीनों बुलेट सवार युवक भी बुलेट के गिरने से गम्भीर रुप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहा पर चिकित्सकों ने अरविंद व रवि को मृत घोषित कर दिया। जबकि हिमांशु को मामूली चोटें ही आई। घायल हिमांशु जिला अस्पताल से लघु शंका करने की बात कहकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और क्षतिग्रस्त बुलेट व भैसा-बुग्गी को थाने ले आई। मृतकों की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा ने पानीपत पुलिस के द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। दोनों मृतकों की अभी तक शादी नही हुई है। मृतकों के परिजनों ने अज्ञात भैसा-बुग्गी चालक के विरुद्ध तहरीर दी है।