मुजफ्फरनगर। नेशनल हाईवे पर रायपुर नगंली के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घायल घटनास्थल पर ही पडे रहे। मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर भर्ती कराया। मृतकों की जेब से निकली आईडी के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम पर भेजा है।
दिल्ली के नजफगढ़ रनहोला के जयबिहार निवासी राहुल पुत्र सूरज शनिवार की देर रात को आगरा के दयालनगर निवासी अपने दोस्त विकास पुत्र मोहनलाल के साथ बाइक से ऋषिकेश जाने के लिए घर से निकल गएं। नेशनल हाईवे पर रायपुर नंगली के समीप पहुंचने पर सामने से तेज गति से आए वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गएं। टक्कर इतनी जबदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड गएं।
दोनों युवक सडक पर काफी दूर जाकर गिरे। घटना के बाद चालक गाडी लेकर मौके से फरार हो गयां। नेशनल हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने सडक पर बाइक पडे तो देखा लेकिन सडक पर ओर कुछ नहीं दिखाई दिया। एक गाडी चालक ने सड़क पर बाइक देखकर गाड़ी को रोक दिया।बाइक से कुछ दूरी पर देखा तो दंग रहा गया। दो युवक लहूलुहान अवस्था में पडे हुए थे। गाड़ी सवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पडे घायलों को एंबुलैंस की मदद से एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
जहां पर कुछ देर बाद दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की जेब से मिली आइडी के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक राहुल कुमार दिल्ली में ही एक कारगों कंपनी में काम करता था, जबकि विकास फौजी बताया गया है। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। राहुल के भाई कुलदीप की ओर से रतनपुरी थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व केस दर्ज कराया गया है।