मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे में दो दोस्तों की मौत के बाद टबीटा में गम का माहौल है। अनियंत्रित भारी वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे गांव में मातम छा गया। रजत की शादी पिछले महीने 18 फरवरी को मेरठ के चकबंदी गांव की युवती के साथ हुई थी।
मृतक रजत और रवि खेती कर परिवार का गुजारा कर रहे थे। दोनों अपने-अपने भाई-बहनों में बड़े है। बाइक रजत चला रहा था। थाने पहुंचे मृतक के चाचा पवन कुमार ने बताया कि दोनों के बीच दोस्ती थी और वह पारिवारिक भाई भी लगते थे। शनिवार को वह रिश्तेदारी में गए थे, लेकिन किसी को इस तरह के हादसे की उम्मीद नहीं थी।
रजत ने हेलमेट लगाया हुआ था। राहगीरों ने बताया कि अनियंत्रित भारी वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी, जिस कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। टबीटा में मृतकों के आवास पर सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।